MP : Narsinghpur गोटेगांव में बेकाबू कार ने मचाया कहर: बुजुर्ग की गयी जा-न, महिला और गाय घा-यल, ड्राइवर फरार
शनिवार शाम नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में तबाही का मंजर देखने को मिला, जब एक बेकाबू कार ने शहर के बीचोंबीच कहर बरपा दिया। तेज रफ्तार से दौड़ती कार जिसका नंबर MP 20 CM 4035 ने श्रीधाम मैरिज हॉल के सामने अचानक नियंत्रण खो दिया और दो खड़ी फोरव्हीलर कारों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में एक वृद्ध दंपति और एक गाय चपेट में आ गए। चीख-पुकार मच गई, अफरा-तफरी फैल गई।
स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे और खून से लथपथ बुजुर्ग दंपति को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। लेकिन इलाज के दौरान 60 वर्षीय झलौन खूब्बू सिलावट की मौत हो गई। उनकी पत्नी मुन्नीबाई सिलावट गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे का पूरा मंजर सीसीटीवी में कैद हुआ है, जिसमें कार की रफ्तार और टक्कर की भयावहता दिल दहला देने वाली है।
चौंकाने वाली बात यह रही कि हादसे के तुरंत बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
इलाके में इस दुर्घटना के बाद दहशत का माहौल है। लोग सहमे हुए हैं और प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि व्यस्त इलाके में ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए जाएं।
गोटेगांव की एस.डी.ओ.पी भावना मरावी ने बताया कि मृतक दंपति बेलखेड़ी से एक तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और तभी ये दर्दनाक हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।