MP : भोपाल में युद्ध जैसी स्थिति की मॉक ड्रिल, पुलिस और NDRF की संयुक्त कार्रवाई
राजधानी भोपाल में युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने की तैयारी को लेकर मॉक ड्रिल आयोजित की गई। नेहरू नगर पुलिस लाइन में आयोजित इस ड्रिल में प्रतीकात्मक रूप से हवाई हमले का सीन रचा गया। एक मिट्टी के घर को विस्फोट के जरिए जलाया गया और घटनास्थल पर मौजूद घायलों को तत्काल एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।
इस मॉक ड्रिल का मकसद था—जंग से पहले जंग की तैयारी। आम नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक और प्रशिक्षित करना इसका मुख्य उद्देश्य रहा।
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्रा ने मॉक ड्रिल के बाद बताया—ऐसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए रिहर्सल ज़रूरी होती है। इस संयुक्त अभ्यास के जरिए हमने यह दिखाया कि युद्ध जैसे समय में किस तरह की परिस्थितियाँ सामने आ सकती हैं और लोगों को कैसे सुरक्षित निकाला और मदद पहुंचाई जा सकती है