Sagar - टाइगर के बाद चीतों का तीसरा घर बनेगा नौरादेही, NTCA ने 4 करोड़ दिए, मप्र में रहेंगे चीते...
चीते अब मध्यप्रदेश की पहचान बने रहेंगे। राज्य में चीतों का तीसरा ठिकाना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व (नौरादेही) बनने जा रहा है। केंद्र सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी (एनटीसीए) ने तैयारियों के लिए सेंट्रल कैंपा फंड से 4 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं और जल्द ही 3 करोड़ रुपए और मिलेंगे।
इस राशि से सागर और दमोह जिले में फैले नौरादेही अभयारण्य में 4 क्वारेंटाइन बोमा और 1 सॉफ्ट रिलीज बोमा बनाए जाएंगे। फेंसिंग व अन्य इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य जल्द शुरू होगा। नौरादेही की सिंघपुर, मोहली और झापन रेंज को चीतों के लिए सबसे उपयुक्त माना गया है। एनटीसीए की टीम जल्द इन क्षेत्रों का दौरा करेगी। अथॉरिटी ने स्पष्ट किया है कि अगली बसाहट राजस्थान या गुजरात में नहीं होगी, बल्कि मप्र में ही चीतों की संख्या बढ़ाई जाएगी। संभावना है कि 2026 में दक्षिण अफ्रीका से नई खेप लाई जाए। यदि ऐसा नहीं हो सका तो कूनो में जन्मे और वयस्क हो चुके शावकों को नौरादेही शिफ्ट किया जाएगा
पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) शुभ रंजन सेन ने बताया कि नौरादेही को शुरुआत से ही चीता आवास के रूप में चिह्नित किया गया था। यह 2339 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला प्रदेश का सबसे बड़ा टाइगर रिजर्व है। अब यहीं चीते भी बसाए जाएंगे।