मैं दोनों बीवियों से प्यार करता हूं और दोनों के साथ रहना चाहता हूं- पति |SAGAR TV NEWS|
एक तरफ है घर वाली एक तरफ बाहर वाली, जी हां एक पति है जिसकी दो पत्नियां हैं और वो दोनों से प्यार करता है दोनों के साथ में ही रहना चाहता है। ये कहानी कोई फिल्मी नहीं है बल्कि सच्ची घटना पर आधारित है। जहां पहली पत्नी का आरोप है की उसे अंधा कर दिया गया, तो वहीं दूसरी पत्नी का कहना है कि उसने बिना स्वार्थ के सेवा की है।
पूरा मामला छतरपुर जिले के सूरजपुर गांव का है। जहां एक दिव्यांग महिला के साथ घरेलू हिंसा और बिना तलाक दूसरी शादी का मामला सामने आया है। पीड़िता हेमलता साहू ने पति राकेश साहू और ससुराल पक्ष के खिलाफ एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कर न्याय की मांग की है हेमलता के मुताबिक उसकी शादी साल 2021 में सूरजपुरा निवासी लक्ष्मन उर्फ राकेश साहू से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दो लाख रुपए की मांग शुरू कर दी। ऐसा न होने पर उसके साथ मारपीट की गई। जब वह बीमार थी उस दौरान उसे कथित तौर पर संदिग्ध दवा खिलाई गई, जिससे उसकी आंखों की रोशनी करीब-करीब पूरी तरह चली गई। दिव्यांग होने के बाद उसे बोझ समझकर घर से निकालने का आरोप भी लगाया गया।
पीड़िता का आरोप है की पति ने बिना तलाक लिए एक लाख रुपए में राजकुमारी नाम की महिला को लाकर दूसरी शादी कर ली। बीते साल अगस्त महीने में समझौते के बहाने बुलाकर दोबारा मारपीट की गई। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई और वह दैनिक कार्यों के लिए दूसरों पर निर्भर हो गई।
उसका यह भी आरोप है कि उसके अंधेपन का फायदा उठाकर नोटरी दस्तावेजों पर धोखे से अंगूठा लगवाकर उसकी सहमति से दूसरी शादी कराने की बात लिखी गई थी।
पति राकेश साहू का कहना है की वह दोनों महिलाओं को छोड़ना नहीं चाहता। उसका दावा है की पहली पत्नी पहले से ही दृष्टिहीन थी, यह बात उससे छिपाकर शादी कराई गई थी। मारपीट और घर से निकालने के आरोपों को उसने गलत बताया।
दूसरी पत्नी राजकुमारी साहू के मुताबिक ये शादी तीनों की सहमति से हुई थी। उसने हेमलता को बहन की तरह मानकर उसकी पूरी सेवा की। घर छोड़ा तो जाएंगे कहां।
मामले में पुलिस का कहना है की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तथ्यों के हिसाब से वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।