उत्साहित BJP पार्षद भूले कि आखिर महिलाओं को लाडली बहना की कितनी राशि दी जाना है


 

लाडली बहना के योजना के तहत महिलाओं को एक हजार नहीं बल्कि एक लाख रूपए प्रतिमाह मिलेगे, यह सुनकर आप षायद चौक गए होंगे, लेकिन यह बात हम नहीं बल्कि एक भाजपा पार्सद बोल रहे है, वे कार्यक्रम के दौरान इतने उत्साहित हो गए कि वे यह तक भूल गए कि इस योजना के तहत महिलाओं को एक हजार रूपए प्रतिमाह दिए जाना है।

 

दरअसल, बैतूल जिले के भैंसदेही में लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जब वार्ड नंबर 12 के बीजेपी पार्षद सुजित सिंह ठाकुर को को माइक मिला तो उन्होंने लाड़ली बहनों को एक लाख रुपए महीने मिलने की बात कह डाली। जबकि मंच पर 1000 रूपए प्रतिमाह देने का बड़ा सा बोर्ड भी लगा था। उनका यह अति उत्साह यहीं खत्म नहीं हुआ, यहां तक  कि उन्होंने आम लोगों के लिए एक नौकरी विभाग का अलग ही गठन कर डाला।

 

उनका उद्बोधन इतना सुपरफास्ट था कि वह क्या कहना चाह रहे हैं किसी के समझ के बाहर था। अब आप ऐसे पार्षद को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि यह बीजेपी की नैया कभी भी डुबा सकते है। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के समापन के बाद वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बीजेपी पार्षद सुजित सिंह ठाकुर को हिदायत भी दी कि जब आपको योजना के बारे में जानकारी नहीं थी तो माइक पर उल्टा-सीधा नहीं बोलना चाहिए था। लेकिन पार्षद उनसे भी अकड़ दिखाते हुए नजर आए।


By - sagartvnews

09-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.