गलियों के भीतर मकान में रखा था किराने का सामान, धुंआ उठते ही मची खलबली
गर्मियों का मौसम शुरू होते ही आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई हैं। प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर में आए दिन आग लगने की घटनाएं हो रही हैं। दो दिन पहले ही पटाखा फैक्ट्री में धमका हुआ था। अब फिर मालवा मिल से पाटनीपुरा के बीच में एक किराना शॉप पर अचानक आग लग गई। आग लगने से अफरा तफरी मच गई। गलियां संकरी होने के चलते आग ने धीरे-धीरे दूसरे घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू करने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान एक तरफ का यातायात रोकना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड से करीब 15 हजार लीटर से अधिक पानी का उपयोग आग बुझाने में किया गया। फायर ब्रिगेड अधिकारी सुशील कुमार दुबे के अनुसार आज जिस क्षेत्र में लगी थी वह काफी संकरा था। जहां फायर ब्रिगेड का वहां नहीं पहुंचने काफी मशक्कत करना पड़ी। जिसके लिए रोड से आगजनी स्थल तक फायर ब्रिगेड ने पाइप बिछाकर आग बुझाई। फिलहाल आग लगने का कारण सामने नहीं आ पाया है। आग से कितना नुकसान हुआ इसकी भी जांच की जा रही है। आगजनी में फिलहाल किसी तरह की कोई जनहानि सामने नहीं आई है।
फायर अधिकारी सुशील कुमार दुबे ने बताया कि रास्ता संकरा होने से वाहन अंदर नहीं पाया। आग किस कारण लगी यह कह पाना भी मुश्किल है।