जलते ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर ड्राइवर ने टाला बड़ा हादसा


 

मध्यप्रदेश के धार जिले में इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर एक ट्रक में भीषण आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल ने आग पर किसी तरह काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस हादसे के दौरान चालक और परिचालक ट्रक को सड़क किनारे रोककर कूद गए। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और ट्रक में रखा माल धू-धूकर जलने लगा और काले धुएं के गुब्बारे उठने लगे। मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई।

 

घटना की सूचना फायर ब्रिगेड और तिरला पुलिस थाना को दी गई। मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरफ से जलकर खाक हो चुका था। आग बुझान के दौरान एक ओर का यातायात बाधित रहा। जिससे वाहन चालकों को परेषान होना पडा। बताया जा रहा है कि ट्रक में प्लास्टिक का दाना भरा हुआ था। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।


By - sagartvnews

10-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.