पति-पत्नी पर लगा काला जादू करने का आरोप, फिर दंपति को पेड़ से लटकाया


 

पति-पत्नी पर लगा काला जादू करने का आरोप, फिर दंपति को पेड़ से लटकाया

गारेड्डी जिले के सदाशिवपेट मंडल क्षेत्र से सनसनी मामला सामने आया है। यहाँ तंत्र-मंत्र और जादू-टोने करने के शक में दंपति के साथ बर्बरता किया गया। और उन्हें खतरनाक तरीके से पेड़ पर बांधकर लटका दिया गया। यह पूरा मामला संगारेड्डी जिले के सदाशिवपेट मंडल क्षेत्र कोल्लूर गांव का है।

यहां के कोल्लूर गांव में याद्दय्या और श्यामला नाम के पति और पत्नी को कुछ ग्रामीणों ने मिलकर तंत्र-मंत्र और काला जादू करने के आरोप में जमकर पीटा और फिर इसके बाद एक पेड़ में चेन से हाथ-पैर बांध कर लटका दिया. इस घटना ने सभी को चौंका दिया।

ग्रामीणों का कहना है कि याद्दय्या हर छोटी-छोटी बात पर सभी से लड़ा करता था और तंत्र-मंत्र का डर दिखाता रहता था. यही नहीं वह जादू-टोना करके लोगों को खत्म कर देने का डर भी दिखाता था.

बताया जा रहा है कि कुछ समय पहले याद्दय्या की गांव के एक शख्स और उसके परिवार वालों से झगड़ा हो गया और झगड़े के दौरान ही उसने उन लोगों को जादू-टोना करके तथा उन्हें खत्म कर देने का डर दिखाया. इस झगड़े के कुछ दिन बाद उस व्यक्ति के बड़े भाई बीमार पड़ गए और बाद में उनकी मौत हो गई.

मौत के बाद इन लोगों को यह लगने लग गया कि याद्दय्या ने ही उन पर काला जादू कर दिया है. फिर नाराज इन लोगों ने याद्दय्या और श्यामला दोनों की पिटाई कर दी और चेन से बांधकर पेड़ से लटका दिया.
कुछ लोगों ने दंपति को पेड़ पर लटकाने की घटना का वीडियो बना लिया। उसे जल्द ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बारे में पुलिस को जानकारी मिली तो वहां पहुंचकर पहले याद्दय्या और श्यामला को छुड़वाकर सुरक्षित उतारा गया. फिर दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

पुलिस ने मामले को लेकर कई ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. याद्दय्या और श्यामला दोनों दलित बिरादरी से आते हैं. घटना सामने आने के बाद अब कुछ दलित संगठन भी उनके समर्थन में सामने आ गए हैं.इसी बीच भीमय्या नाम का शख्स जो इस घटना के बाद से ही फरार हो गया था. अचानक से पुलिस स्टेशन पहुंचा और मामले को लेकर पूरी घटना बताई।


By - sagar tv news

19-Jun-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.