तीन वार्डों में सड़क निर्माण का फंसा पेंच, जिम्मेदार नहीं आ रहे आगे


इन दिनों एमपी के दमोह जिले के वार्डवासी बदहाल सड़क की मार झेल रहे है। सबसे बड़ी परेशानी यह पैदा हो रही है कि सिविल वार्ड नंबर-1, बजरिया वार्ड नं. 5 और बजरिया वार्ड नं. 6 के बीच एक ऐसा पेंच में फंसा है कि यहां की बदहाल सड़क को दुरूस्त करने के लिए जिम्मेदार भी आगे नहीं आ रहे। अब हालात यह बन गए है कि सडक बदहाल होने से लोगों को आना-जाना तक मुश्किल हो गया है और वाहन चालकों के साथ आए दिन छोडी-बडी घटनाएं हो रही है।

 

कई लोग को हादसों से बचने के लिए दूसरे रास्ते से निकलना ही मुनासिब समझते है। इसके अलावा सड़कों के चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं। यहां से बारिश के पानी तक की निकासी के लिए कोई व्यवस्था तक नहीं है। जिसके चलते बारिश का पानी लोगों के घरों मे भर जाता है। इसी समस्या के चलते वार्डवासियों ने विभाग के उपयंत्री सुनील सोनी को ज्ञापन सौंपा और सड़क निर्माण जल्द कराए जाने की आवाज उठाई। उपयंत्री ने जरूर यह आश्वासन दे दिया है कि सडक का निर्माण जल्द करवा दिया जाएगा। लेकिन सडक निर्माण कब-तक होगा, इस पर भी सवालिया निषान लगा है।

 


By - sagartvnews

03-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.