आयकर विभाग का छापा, तड़के आधा दर्जन से अधिक फर्मों के ठिकानों पर दबिश


 

बुरहानपुर जिले में शुक्रवार तडके आधा दर्जन से अधिक फर्मों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की। इस कार्यवाही से व्यापारिक क्षेत्र में हडकंप मच गया। इस संबंध में आयकर अधिकारी धनंजय कुमार ने बताया कि अल सुबह 35 वाहनों का काफिला बुरहानपुर पहुंचा, सभी ने अलग अलग स्थानों पर पहुंचकर फर्माें के कागजों का खंगालना शुरू किया।

 

इनमें शहर और देश प्रदेश में प्रतिष्ठित ताज महल हाउस बनाने वाले शिक्षाविद आनंद प्रकाश चौकसे के ताज महल की तरह बने घर में अफसरों ने छापा मारा और कागजो को खंगालना षुरू किया। इनके द्धारा मेक्रो विजन स्कूल और ऑल ईज वेल मल्टिस्पेशलिटी अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज का संचालन किया जाता है। इसी तरह सीए प्रशांत श्रॉफ के घर पर भी अफसर पहुंचे और दस्तावेजों की जांच की।

 

सिविल इंजीनियर प्रवीण चौकसे के घर भी एक टीम ने कार्यवाही शुरू की। आनंद चौकसे का रियल स्टेट का कारोबार देखने वाले मनोहर कामरानी के घर भी एक टीम पहुंची। साथ ही एक चाय पत्ती के कारोबारी के घर पर भी एक टीम कार्यवाही कर रही है। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही लंबे चलने की संभावना है और बडी टैक्स चोरी का खुलासा होने की आशंका जताई जा रही है।


By - sagarttvnews

07-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.