सागर-बंडा-शाहगढ़ के इस ढाबा पर इतने लोग और पुलिस क्यों पहुँची और फिर...


 

मध्यप्रदेश के सागर जिले के बंडा-शाहगढ़ अंर्तगत इमला खेड़ा के पास एक बंद पड़े ढाबा में एक वृद्ध महिला की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने पर सनसनी फेल गई। जिसके चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे।  परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। लाश मिलने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची वहीं फोरेसिक टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई गई थी। 

मृतिका का नाम सरजीत कौर है जो अकेली रहती थी। जिस स्थल पर महिला का शव मिला है वह मृतिका का ढाबा है जो लंबे समय से बंद पड़ा है। मृतिका सरजीत कौर मूल रूप से पंजाब की रहने वाली थी, जो विगत 35 साल से इमलाखेड़ा में सपरिवार रहने लगी थी और इनके पति ढावा चलाते थे, इनके दो बेटे थे, पति की मौत के बाद  उनकी भी मौत हो गई थी,

 

राष्ट्रीय राजमार्ग सागर कानपुर पर सड़क के दोनों तरफ लगभग 10 हेक्टेयर वेशकीमती जमीन भी इनके पास है, वर्तमान में फोरलेन रोड का निर्माण चल रहा है,जिसमे इनकी जमीन भी चली गई थी, जिसका मुआवजा भी कुछ समय पहले मिला था, इमलाखेड़ा गांव के कुछ लोगों की नजर इनकी जमीन और रुपयों पर लगी थी, ये भी हत्या का कारण हो सकता है.


By - sagarttvnews

30-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.