सागर विधानसभा चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात एस आई साथ ये क्या हुआ


 

 

सागर- छुटपुट घटनाओं को छोड़कर देखें तो पुलिस विभाग की मुस्तैदी के चलते प्रशासन सागर जिले की सभी विधानसभा के चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से कराने में सफल हुआ है। जब सब कुछ अच्छे से संपन्न हो रहा था इसी बीच देर शाम एक घटना ने सबको चौका दिया। मामला जमुनिया गांव का है जहाँ देवरी थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक निशांत भगत पर विधानसभा चुनाव ड्यूटी के दौरान राकेश और लट्टू ने अचानक से हमला कर दिया। इसमे एसआई के सिर पर गम्भीर चोट आई है।

 

  पुलिस को जानकारी लगी कि देवरी विधानसभा की ग्राम जमुनिया की पोलिंग बूथ पर अनावश्यक भीड़ जमा हो गई है। वहां कुछ शरारती तत्व भी जमा हो गए हैं। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाल लेती है। कोई विवाद की स्थिति न बनने पाए उसके लिए वह वहां मौजूद भीड़ को अलग करने लगती है। तभी अचानक से आकर राकेश और लट्टू एस आई निशांत भगत के सिर पर पीछे से लाठियों से वार कर देते है।

 

आरोपी हमला कर मौके से भागने की कोसिस करते हैं। पुलिस आरोपी की शिनाख्त कर धरपकड़ में लग जाती है। मौके पर से एक आरोपी को धर लिया जाता है वहीं अन्य तलाश की जा रही है। पुलिस अभिरक्षा में आरोपी से पूंछतांछ की जा रही है। घायल उपनिरीक्षक निशांत भगत को खतरे से बाहर बताया गया है जिनका सागर मकरोनिया के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।


By - sagarttvnews

18-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.