MP |15 वे वित्त की राशि से सीसी राेड़़ में जमकर भ्रष्टाचार और अनियमिताएं


 

मध्य प्रदेश के छतरपुर के बिजवार जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिहरवारा के ग्राम गरदा में डाली जाने वाली सी.सी सड़क निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है जहां 15 वें  वित्त की राशि 4 लाख 90 हजार रूपऐ की लागत से करीब 180 मीटर की सी.सी सड़क का निर्माण किया जा रहा है।

 

जिसमें रेत की जगह नदी से निकाली गई। भसुआ मिट्टी लगाई जा रही है साथ ही पुरानी सी.सी के ऊपर नई सीसी राेड़ डाली जा रही है ग्रामीणों ने बताया निर्माण कार्य मे ना जमीन काे सही तरीके से समतल किया गया,ना सड़क को चाैडा़ई दी गई , 8 इंच की सीसी सड़क काे मनमाने तरीके से 3-4 इंच में निपटाया जा रहा है जाे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ शिष्टाचार साबित हाेती दिखाई दे रही है।

 

वहीं एयरकंडीसन कमराें में बैठे अधिकारी इस ओर ध्यान नही देते है ना मैके पर पहुंच कर निरीक्षण करते हैं साथ ही सेक्टर इंजीनियर की भी इन कार्यों में मुख्य भूमिका हाेती है। लेकिन अधिकारी कर्मचारी अधिकतर निर्माण हाे जाने के बाद मौके पर पहुंचते हैं और हाे जाता है बंदर बांट का खेलम,खेल शुरू, अब ऐसे में ग्रामीण भी करें तो क्या और अपनी व्यथा सुनाए भी किसको सुनाएं। ऐसी कमराें में बैठे अधिकारीयाें काे ग्राम पंचायती विकास से कोई सरोकार नहीं है अब ऐसे में पंचायती राज ग्रामीणों को कारगर साबित ना हाेकर अधिकारी कर्मचारियों को कारगर साबित होती दिखाई दे रही है


By - sagarttvnews

21-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.