MP- परिवहन मंत्री ने ड्राइवरों से कहा हड़ताल अंतिम विकल्प नहीं, सीएम मोहन यादव भी चिंतित


 

देशभर में दो दिन से जारी ड्राइवरों की हड़ताल लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है। प्रशासन द्वारा पेट्रोलपंपों पर ईंधन परिवहन के वैकल्पिक उपायों के बीच पेट्रोल—डीजल की मारामारी जारी है। सड़कों पर चक्काजाम से जनता हलकान है। इस बीच मप्र सरकार के परिवहन मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने हड़ताल कर रहे ड्राइवरों से चक्काजाम न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी इस हड़ताल को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं।

 

लोगों की सुविधा के लिए जो भी निर्णय लेने होंगे वह लिए जाएंगे। लोग बगैर किसी परेशानी के आवागमन कर सकें यह सरकार की सर्वोच्य प्राथमिकता है। हिट एंड रन संशोधन बिल न्याय के लिए लाया गया है। कानून बनने का यह मतलब नहीं कि आप दोषी हो गए हैं। इसमें चिंता करने की जरूरत नहीं। फिर भी अगर लगता है तो बातचीत से हल निकालना चाहिए। हड़ताल और चक्काजाम से आम जनता परेशान हो रही है। हड़ताल अंतिम विकल्प नहीं है। ड्राइवर साथी अपनी बात रखें।


By - sagarttvnews

02-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.