कड़कड़ाती ठंड में बेटे ने पिता को निकाल दिया था घर से। पुलिस नेे कराई सुलह


महानगरों की तर्ज पर छोटे शहरों में भी पारिवारिक ढांचा लड़खड़ाता जा रहा है। छतरपुर में भी ऐसा मामला देखने को मिला हैं। यहां पर कलह के चलते एक बेटे ने पिता को धक्के मारकर घर से निकाल दिया था। इसके बाद 75 साल के बुजुर्ग 

को हाइवे किनारे कड़कड़ाती ठंड में सोना पड़ रहा था। 2 माह से खुला आसमान ही बुजुर्ग का ठिकाना था। दो वक्त की रोटी का इंतजाम भी कठिन हो गया था। मीडिया के माध्यम से यह मामला छतरपुर एसपी अमित सांघी तक पहुंचा। इसके बाद उन्होंने बमीठा थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा को मामले के निराकरण का आदेश दिया। थाना प्रभारी बुजुर्ग को तलाश कर थाने ले आए वहां पर भोजन कराने के बाद उनकी आपबीति सुनी। बुजुर्ग ने अपना नाम नत्थू अहिरवार बताया

 

और कहा बेटे सुनील ने उन्हें घर से निकाल दिया है। तभी से छतरपुर पन्ना नेशनल हाईवे   स्थित घूरा गांव किनारे पड़े हैं। थाना प्रभारी ने कलयुगी बेटे को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और उसे अपनी जिम्मेदारी का अहसास दिलाया। फिलहाल बेटा पिता को अपने साथ घर वापस ले गया है। एसपी अमित सांघी बुजुर्ग का फीड बैक भी ले रहे हैं। ​उन्होंने बताया कि वे इस तरह के परेशान बुजुर्गों को सहायता के लिए अभियान चलाने वाले हैं।


By - sagarttvnews

02-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.