सरकारी जमीन से कब्जा हटाया, मकान तोड़ा, जानिए क्यों उठाया पुलिस ने ऐसा कदम


 

सभ्य समाज में आज भी ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिन्हें सुनकर ही लोगों की रूह कांप जाती हैं। ग्वालियर में भी ऐसी ही शर्मनाक और डरावनी तस्वीर सामने आई है। इसमें चार बदमाशों ने पंद्रह वर्षीय नाबालिग को पकड़कर सामूहिक रूप से गलत काम किया। इनकी हिमाकत देखिए यह घटना भी मां—बाप के सीने पर कट्टा अड़ाकर उनके ही घर में कारित की। मुख्य आरोपी डकैत गैंग का सदस्य रहा है। उसके इशारे पर ही तीन बदमाश बाहर से आए और वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने पहले एक अन्य लड़की से घटना करने की कोशिश की। लेकिन आरोपी बंटी ने ने उन्हें बाहर से आए गरीब परिवार की बेटी को शिकार बनाने प्रेरित किया। पीड़ित नाबालिग का पिता आरोपी की खदान पर काम करता था। इसलिए वह पहले से उसकी बेटी पर बुरी नजर लगाए हुए था।

 

घटना वाली रात बाहर से आए तीनों बदमाश शराब पीकर गांव में शिकार की तलाश में ​निकले। रात में नाबालिग अपने छोटे भाई के साथ पेशाब करने बाहर निकली तो तीनों ने उसे दबोच लिया। आवाज सुनकर मां बाप बाहर निकले तो उनके होश उड़ गए। बदमाश बेटी की गर्दन दबोचे हुए थे। विरोध किया तो बेटी और मां—बाप से मारपीट कर कट्टा अड़ा दिया। पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देकर नाबालिग बेटी को उनके सामने ही घर में खींच ले गए। इसके बाद बारी—बारी से रेप की घटना को अंजाम दिया। आसपास के लोग चीख—पुकार सुनकर पहुंचे तो बदमाश धमकाते हुए निकल गए। रात भर नाबालिग और माता—पिता रोते रहे सुबह जाकर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। वहीं बंटी गुर्जर वन विभाग की करीब 20 बीघा जमीन पर

 

अतिक्रमण कर मकान बनाए हुए था और खेती करता था। पुलिस और प्रशासन ने मकान पर बुलडोजर चला दिया और जमीन भी कब्जे से मुक्त कराई है। उसी ने बदमाश बुलाए थे और दूर खड़ा होकर पूरी घटना देख रहा था। पुलिस ने दो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है। तीसरे की तलाश जारी है वह डकैत गैंग का सदस्य रहा है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने शर्मनाक घटना के बारे में बताया कि वह रात में किसी न किसी लड़की से की तलाश में निकाल थे। उक्त नाबालिग बाहर दिखी तो अंदर का शैतान जागा और घटना को अंजाम दिया। पीड़िता इस कदर दहशत में है कि जब आरोपियों को सामने लाया गया तो वह उनकी ओर देखने की हिम्मत तक नहीं कर पाई। एक अन्य लड़की जिससे घटना की कोशिश हुई थी उसने आरोपियों को पहचाना। एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद करना बाकी है।


By - sagarttvnews

03-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.