शराबी मेडिकल कॉलेज में घुसे, जूनियर डॉक्टरों की पुलिस से ठनी, सड़कों पर हुआ विरोध


 

ग्वालियर के जयारोग्य हॉस्पिटल कैंपस में रविवार रात शराब पी रहे बाहरी युवकों और जूनियर डॉक्टरों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। मेडिकल स्टूडेंट्स का आरोप है कि शराबियों ने छात्राओं से छेड़खानी की और साथी जूनियर डॉक्टरों से मारपीट कर है। फिर कैंपस के मिल्क पार्लर और गाड़ियों में तोड़फोड़ कर भाग गए। बाद में जूनियर डॉक्टरों ने कंपू के आमखो चौराहे पर आरोपियों को घेर लिया। यहां दोनों पक्ष भिड़ गए। पुलिस भी पहुंच गई।

 

इस बीच पुलिस जवान ने जूनियर डॉक्टर को न पहचानते हुए चांटा जड़ दिया। इससे माहौल गरमा गया। जूडा ने सड़क जाम कर दी। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। हंगामे की खबर मिलते ही ASP अखिलेश रैनवाल, CSP अशोक जादौन, कंपू TI सहित तीन थाने कंपू, इदरगंज, झांसी रोड का पुलिस बल मौके पर पहुंचा। वज्र वाहन टीम को भी बुला लिया गया था। अधिकारियों ने जाम खोलने के लिए कहा, लेकिन जूडा ने मना कर दिया।

 

उनका कहना था कि पहले उस जवान को  सामने लाया जाए, जिसने हमारे साथी को चांटा मारा है। उसका निलंबन हो और शराबी युवकों पर भी एफआईआर हो। रात 8 बजे से शुरू हुआ विवाद रात 11.30 बजे तक चला। इस बीच मेडिकल कॉलेज अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ भी पहुंच गए। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच कराएंगे।

 

कैंपस में पुलिस तैनाती और बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई के आश्वासन के बाद जूडा ने रात 12 बजे धरना खत्म कर दिया। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि शराबियों ने छात्राओं से बदतमीजी की। विरोध करने पर हमारे लोगों से मारपीट की। एक पुलिस जवान ने हमारी बात सुनने की जगह अभद्रता की। सूत्रों की मानें तो कुछ मेडिकल छात्रों का शराब की दुकान पर हमलावरों से झगड़ा हुआ था। यही हमलावर रविवार को कैंपस में नजर आ गए तो उनमें फिर विवाद हो गया।


By - sagarttvnews

27-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.