रहवासी इलाके में तेंदुए को देख लोगो की गले में सांसे अटक गयी

पन्ना जिले की ग्राम पंचायत मोहंद्रा में उस समय हड़कंप मच गया जब ग्रामीणों ने गांव के ही पास जनकपुर मोहल्ले में पानी की टंकी से लगे हुए नाले में एक तेंदुआ को विचरण करते हुए देखा। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी । सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र मोहंद्रा स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया।तेंदुआ के पकड़े जाने के बाद ही गांव वालों ने राहत की सांस ली और वन विभाग द्वारा तत्काल कार्रवाई किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की।तेंदुआ को अभी फारेस्ट चौकी मुन्डेरा में रखा गया है। यहां पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव कुमार गुप्ता उसका स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे।मौके पर पहुंचे पन्ना टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सक संजीव गुप्ता ने बताया कि तेंदुआ अभी अर्धवयस्क है। इसकी उम्र सवा साल के लगभग है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में तेंदुआ स्वस्थ पाया गया,लेकिन इसे दो-तीन दिन निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाएगा। इसके बाद ही इसे स्वच्छंद रूप से विचरण करने के लिए जंगल में छोड़ा जाएगा।


By - sagar tv news
07-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.