MP | किसानाे पर कुदरत की आफत का कहर तड़क के साथ पड़-पडा़ कर बरसे ओले || SAGAR TV NEWS ||

 

छतरपुर जिले के बिजावर में पिछले तीन दिनाे की लगातार रूक -रूक कर बारिस के बाद बिजावर और ग्रामीण इलाकाें के कई गाँव में रात्री और सुबह तेज हवा और तड़क के साथ जमकर ओले गिरे बतादें की बिजावर में करीब पिछले दाे तीन दिनाे से माैसम का कहर जारी है जिसमें शनिवार रात में ही बिजावर क्षेत्र के गुलगंज , पिपट ,पनागर ,दमाेतीपुरा, हटवाहा , जसगुवां सहित कई ग्रामीण इलाकों में जमकर पड़ -पड़ा के ओलाे की वर्षा हुई है जिससे रवि की फसल और पिपट पनागर में पान की खेती खराब हाेने से अन्नदाता के भी आंसू निकल आए है | कई जगह अन्नदाता के खेतों में ओलाे के कहर से वर्क जैसी चादर बिछ गई है |


By - hridesh mangli bijawar
10-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.