क्रिकेट मैच में नाची बालाएं तो देखने उमड़ पड़े सैंकड़ों लोग || SAGAR TV NEWS ||

 

प्रशासन अपील कर रहा है की मास्क लगाएं भीड़भाड़ न जुटाएं लेकिन लोग हैं की मानते नहीं। और इसमें जिम्मेदार भी पीछे नहीं हैं। आपको नज़र आने वाली ये तस्वीरें दमोह जिले के जबेरा की हैं जहाँ चंडी चोपरा में क्रिकेट का फाइनल मुकाबला खेला गया था। जहाँ आईपीएल की तर्ज पर बाकायदा चीयर गर्ल को भी बुलाया गया था। जिन्होंने चार चाँद लगा दिए। तो दूसरी तरफ गज़ब की भीड़ यहां पर जमा थी जिनमें एकाद दो लोगों को छोड़ दिया जाये तो कोई भी मास्क नहीं लगाए था। यही नहीं खुद स्थानीय विधायक धर्मेंद्र लोधी और अन्य लोग भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए नज़र आये। तीसरी लहर के बीच जहाँ लगातार केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की लापरवाही भारी पड़ सकती है।
बता दें की चंडी चोपरा खेल मैदान में कलैहरा और जमुनिया के बीच बीच मैच खेला गया था। जहाँ जमुनिया टीम ने 16 ओवर में 173 रन बनाए वहीँ लक्ष्य का पेशा करने उतरी कलेहरा टीम ने 13 ओवर में ही मैच जीत लिया। विजेता टीम को 25 हजार रूपये नगर और शील्ड दी गयी वहीँ उपविजेता को 10 हजार और कप दिया गया।


By - Shantanu Bharat damoh
17-Jan-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.