MP के इस गांव में निकला अद्भुत शिवलिंग, इस गांव का इतिहास भी काफी रोचक है

सीहोर जिले के रेहटी तहसील के ग्राम चकल्दी में कोलार नदी के किनारे खुदाई के दौरान शिवलिंग निकला है जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा होगई लोग इसे चमत्कार मानकर पूजा भी कर रहे है|
बता दे कि ग्रामीण खुदाई कर रहे थे इस दौरान वहां थोड़ा सा खोदने ओर मिट्टी साफ करने पर शिवलिंग दिखाई दिया तो सभी लोगों ओर गहरी आस्था से मिट्टी खुदाई के लिए लोहे से बने गेती कुदाली फावड़े से साफ करने पर शिवलिंग के साथ बहुत लंबी जलधारा जिसकी लम्बाई करीब10 फिट के करीब निकली जो पत्थरों से कसी हुई थी
बताया जाता है कि इस गांव का नाम पहले चंपावती था। जो अब चकल्दी कहलाता है ओर जो यह कोलार नदी बह रही है इसे कौशल्या नदी के नाम से जाना जाता है यहाँ पर पहले अपार धन संपदा थी। इस चंपावती शहर के ब्याज में उज्जैन शहर बसने की बात सुनते आ रहे हैं। यहाँ पर कई पाषाण युग की मूर्तियां थी जो जगह-जगह बिखरी पड़ी हुई थी।
वही ग्राम के सरपंच राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि इस गांव का नाम पहले चंपावती था। जो अब चकल्दी कहलाता है पहले भगवान हनुमान जी का मंदिर भी था, मूर्ति निकली है जिसे देखने लोग आरहे है और इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को भी दी गई है,

 


By - sgar tv news
03-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.