सीएम और वन मंत्री के चलते होती जंगलों की कटाई,डीएफओ का वायरल हुआ वीडियो || SAGAR TV NEWS ||

 

एमपी के खंडवा डीएफओ अनिल कुमार शुक्ला का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें डीएफओ जंगल की कटाई का जिम्मेदार मुख्यमंत्री और वनमंत्री को बताते नजर आ रहे हैं। डीएफओ कार्यालय में गुड़ी वनपरिक्षेत्र के कुछ लोग जंगल में अतिक्रमण की शिकायत लेकर पहुंचे थे। इस दौरान किसी ने डीएफओ से चर्चा का वीडियो चोरी-छिपे बना लिया। इसमें डीएफओ लोगों से चर्चा के दौरान कहते नजर आ रहे है कि बीस साल से जंगल कट रहा है। सरकार ने फिर कह दिया कि हम पट्टे देंगे। जबकि पट्टा तो दिया नहीं जा सकता है। जब नेता लोग नहीं मानते तो क्या कर लेंगे। एक बार तय हो जाए कि पट्टे नहीं देंगे जंगल की कटाई बंद हो जाएगी।इस पूरे मामले में डीएफओ का कहना है कि वीडियो को कांटछांट करके बनाया गया है। बता दे कि गुड़ी वनपरिक्षेत्र के सीताबेड़ी में वन विभाग के काफिले पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों ने गोफनों से हमला कर दिया था। इस हमले में वन विभाग के वाहनों के कांच टूटे थे। हालांकि जवाब में वन विभाग की टीम ने हवाई फायर किए थे। गुढ़ी वनपरिक्षेत्र के सांताबदी में बन रही बन चौकी को चार से पांच बार अतिक्रमणकारी क्षति पहुंचा चुके हैं।


By - Sagar tv news
09-Feb-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.