उग्र प्रदर्शन के दौरान दुकानों में आगजनी और पुलिस पर पथराव पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

 

एमपी के बैतूल में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने जयस और उनके सहयोगी संगठनों ने शनिवार को धरना प्रदर्शन किया। जो शाम के समय अगर हो गया। जिसमें तोड़फोड़ आगजनी के साथ ही पुलिस पर पथराव कर दिया गया। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी और आंसू गैस के गोले भी छोड़े। 2 घंटे तक चले उग्र प्रदर्शन के बाद स्थिति काबू में हुई। कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीँ घटना में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। जिन्हे अस्पताल भेजा था।
दरअसल बैतूल के भीमपुर में अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रदर्शन हो रहा था। जहाँ उपद्रवियों ने दुकानों में तोड़फोड़ की, इसके साथ ही हाथ ठेलों में आगजनी की। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उन पर पथराव कर दिया। जिसमें 2 महिला कांस्टेबल समेत कई पुलिसकर्मी को चोट आई। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने पुलिस ने भी बल प्रयोग के साथ आंसू गैस के गोले छोड़ दिए। हालाँकि कुछ देर बाद स्थिति नियंत्रण में आ गयी थी। कलेक्टर एसपी समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था।
बताया गया की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर दुकानें बना ली गई हैं। इन दुकानों के सामने पिछले दिनों एक सब्जी बेचने आई महिला के साथ मारपीट की गयी थी। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया था लेकिन जयस और अन्य आदिवासी संगठनों ने इस घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर तीन मार्च तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने की मांग की थी। लेकिन कार्यवाई न करने पर पांच मार्च को धरना प्रदर्शन करने की सूचना दी गई थी।


By - Mahesh Chandel betul
06-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.