चोर ने थाने में एक झटके में तोड़ा बुलेट का लॉक दरोगा को दिखाया लाइव डेमो || SAGAR TV NEWS ||

 

बदलते दौर के साथ-साथ इस ज़माने के चोर भी हाईटेक हो गए हैं। रॉयल इनफील्ड यानि बुलेट जैसी बाइक का लॉक चंद मिनटों में इस शातिर चोर ने ऐसे तोड़ दिया की आप शायद यकीन ही न करें। पहले आप इस वीडियो का कुछ हिस्सा देखिये।--------ये मामला एमपी के ग्वालियर जिले के महारजपुरा थाना क्षेत्र का है। आपको पूरा मामला बताते हैं। दरअसल पुलिस ने बुलेट बाइक चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस ने उनसे सिर्फ बुलेट चुराने के बारे में पूछा, तो उनमें से एक बोला- साहब रॉयल आदमी हूं, सिर्फ रॉयल बाइक ही चोरी करता हूं। ये तो ठीक ही था जब पुलिस ने चोरी का तरीका पूछा तो चोर ने किसी और नहीं बल्कि थाने में दरोगा की बुलेट का लॉक तोड़कर चोरी का LIVE डेमो भी दिखाया। वह बुलेट की सीट पर बैठा, एक पैर हैंडल पर रखा और जोर से धक्का मार दिया। आवाज के साथ लॉक टूट गया। इसके बाद बुलेट के तार दांत से काटकर डायरेक्ट जोड़ दिए। सेल्फ दबाते ही गाड़ी स्टार्ट हो गई। इतने में उसे सिर्फ बीस मिनिट लगे। ये देख पुलिस वाले भी सोच में पड़ गए।
आपको बता दें की पुलिस को सूचना मिली थी कि डीडी नगर में कुछ लोग चोरी की बुलेट बेचने घूम रहे हैं। जिसके बाद CSP रवि भदौरिया ने टीम को अलर्ट किया। और घेराबंदी कर दो बुलेट चोरों को पकड़ा। इनकी पहचान मुरैना निवासी श्याम गुर्जर और बाजना गुर्जर के रूप में हुई है। श्याम गुर्जर रॉयल चोर है जो सिर्फ रॉयल गाड़ियों को चुराता है। पुलिस ने उससे चोरी की तीन गाड़ियां बरामद कीं। मामले में CSP रवि भदौरिया ने जानकारी दी।


By - Sagar tv news
14-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.