कार की डिग्गी के गुप्त चैंबर में मिला 15 लाख कीमत का गांजा || SAGAR TV NEWS ||

 

मुरैना जिले की नूराबाद पुलिस ने हाईवे पर वाहन चेकिंग के दौरान 100 किलो गांजे से भरी कार को पकड़ा है। गांजा तस्कर कार की डिग्गी में बने गुप्त चेंबर में गांजा के पैकेटों को छिपाकर ले जा रहे थे। साथ ही दो तस्कर भी पुलिस के हाथ लगे हैं। जिनसे गांजा तस्करी के रैकेट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
बताया गया की नूराबाद पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर की ओर से एक कार में गांजा भरा है जो दिल्ली की ओर जा रही है। पुलिस ने टेकरी तिराहे के पास चेकिंग के नाम पर हाईवे पर वाहनों का जाम लगवाया, जिसमें संदिग्ध कार फंस गई। थाना प्रभारी आरती चराटे और उनकी टीम ने कार की तलाशी ली, तो कहीं गांजा नहीं मिला। लेकिन डिग्गी देखी को वह संदिग्ध लगी। आम कारों की तुलना में कार की डिग्गी बेहद छोटी दिखाई देने पर थाना प्रभारी को संदेह हुआ।जब तलाशी ली तो उसमें गुप्त चेम्बर निकला, जिसमें पैकेटों में गांजा भरा हुआ था। कार में 100 किलो गांजा निकला। जिसकी कीमत 15 लाख आंकी गयी है। गांजा तस्करी करते हुए गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के निवासी नईम खान और हसन खान को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया, कि वह उड़ीसा से यह गांजा लेकर आए थे, जिसे दिल्ली-गाजियाबाद लेकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों पर एफआइआर दर्ज कर की है। मामले में एडिशनल एसपी डॉ. राय सिंह नरवरिया ने जानकारी दी।


By - Yogesh Parashar Morena
23-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.