आरोपियों की प्रशासन ने खड़ी फसल कटवाई 50 लाख की जमीन कराई मुक्त

नाबालिग से दुराचार के आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे की सरकारी जमीन पर लगी गेंहू की फसल पर प्रशासन ने हार्वेस्टर चलाकर कटवा दिया। जब्त की गई फसल को नीलाम कराया जाएगा। घटना एमपी के बैतूल जिले की है। बैतूल बाजार थाना क्षेत्र में एक 15 साल की नाबालिग को बीते जनवरी में अगवा कर दुष्कर्म का शिकार करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पिता द्वारा 50 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की करीब ढाई एकड़ जमीन पर बोई गई फसल को कटवाकर जमीन को मुक्त कराया है। चेतन विश्वकर्मा और राहुल विश्वकर्मा ने अपने ढाबा पर रख कर आठनेर थाना क्षेत्र की नाबालिग से दुराचार किया था।
पीड़ित नाबालिग को अपहरण के पंद्रह दिन बाद पुलिस ने दस्तयाब किया और सीडब्ल्यूसी की काउंसलिंग में घटना के संबंध में बताया। पुलिस ने अपहरण के मामले में धारा 376 समेत अन्य धाराओं को बढ़ाया है। तभी प्रशासन को मिलानपुर गांव में इस जमीन की सूचना मिली थी। जहाँ शासन के निर्देश पर कार्यवाई की। गेहूं फसल की कटाई के बाद अब उपज की नीलामी कर दी जाएगी। आरोपियों के द्वारा दो स्थानों पर ढाबों का संचालन किया जा रहा है। राजस्व विभाग की टीम जांच कर रही है कि कहीं सरकारी जमीन पर कब्जा तो नहीं किया गया है। यदि ऐसा पाया जाता है तो उसे हटाने की कार्रवाई करेंगे।

 

 

 


By - Mahesh Chandel Sagar TV News
25-Mar-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.