सागर/बंडा- युवाओं और लड़कियों ने कबड्डी में जमकर दिखाया हौसला

कबड्डी का खेल आम जनमानस से जुड़ा हुआ है अगर ग्रामीण तस्वीर देखना है तो कबड्डी का खेल जरूर देखें जहां पर संस्कार सभ्यता और एकता का मिलन देखने को मिलता है। ये बात सागर जिले के बंडा से विधायक तरवर लोधी ने कही। दरअसल स्थानीय मंडी प्रांगण में विधायक कप कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के दौरान उन्होंने ये बात कही। कबड्डी प्रतियोगिता में युवाओं ही नहीं बल्कि लड़कियों ने भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
विधायक बोले की आने वाले समय में गांव-गांव में कबड्डी के प्रति अलख जगाने का काम किया जायेगा। वहीँ इस मौके पर बालक वर्ग से विजेता टीम सीक्रेट किलर बण्डा को 21000 रूपये और उपविजेता कंदारी पल्टन को 11000 रूपये की राशि देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा इसमें मैन ऑफ द सीरीज अमन सिह लोधी को 2100, वेस्ट रेड़र प्रदीप आठिया को 1100, वेस्ट डिफेंसर योगेन्द्र सिंह लोधी को 1100 और बालिका वर्ग से विजेता क्वींस ऑफ बण्डा को 21000 रूपये उपविजेता डार्क एंजिल बण्डा को 11000 रूपये की राशि दी गयी। वहीँ इसमें मैन ऑफ द सीरीज सुरक्षा लोधी 2100,वेस्ट रेडर मोन्टी राय 1100, वेस्ट केचर स्वाति लोधी को 1100 रूपये की नगद राशि दी गयी। बंडा विधानसभा में बड़े स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी जिसके माध्यम से बुंदेलखंड का वास्तविक खेल कबड्डी को आगे लाने का प्रयास किया गया।


By - || SAGAR TV NEWS ||
01-Apr-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.