ई-स्कूटर की बैटरी को चार्ज करते समय लगी आग जलकर ख़ाक हुई बाइक

 

ई स्कूटर में अचानक ब्लास्ट होने से लोग दहशत में आ गए। धमाका उस समय हुआ जब बैटरी को चार्ज किया जा रहा था। ये घटना राजधानी भोपाल के निशांतपुरा इलाके में हुई। प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक भोपाल क्राइम ब्रांच में कांस्टेबल के पद पर पदस्थ राहुल गुरु ने अपनी बेटी को ई-स्कूटर खरीदकर दिया था। रात के वक्त जब घर की पार्किंग में बैटरी को चार्ज किया जा रहा था। तभी अचानक बैटरी में ब्लास्ट हो गया। आवाज सुनकर परिवार के सदस्य घबरा गए और देखा तो बिजली बोर्ड और स्कूटर जल रहा था। इस मामले की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिसने आग पर काबू पाया। हालांकि कुछ ही देर में ही पूरा स्कूटर जलकर खाक हो गया। गौरतलब है कि देश में इस तरह की घटनाएं 7 से ज्यादा हो चुकी हैं। इसी हादसे में आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। उसने एक दिन पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदी थी और चार्जिंग के लिए अपने कमरे में लगाया था। चार्जिंग के दौरान बैटरी के फटने से उसकी मौत हो गई थी। बच्चे और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए थे


By - SAGAR TV NEWS
01-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.