सागर में दस लाख का पड़ा पान खाना, जानिए क्या है पूरा मामला || SAGAR TV NEWS ||

 

बैंक से 10 लाख रूपये निकाले, स्कूटी की डिग्गी में रखे, पान की दूकान पर पहुँचकर पान खाया, पैसे बांटने डिग्गी खोली लेकिन पैसो से भरा थैला गायब था, आसपास पैसे तलाशे लेकिन कहीं नहीं मिले, यानी की दिनदहाड़े 10 लाख रूपये की लूट हो चुकी थी। मामला सागर शहर के बड़ा बाजार के श्रीराम चौक का है। सूचना पर मोतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फरियादी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है ,

राजीव नगर वार्ड निवासी फरियादी मनोज शर्मा ने पुलिस को बताया कि मैं प्लाटिंग का काम करता हूं। दोपहर मैं अपने पार्टनर राकेश राय के साथ पीएनबी बैंक की कटरा शाखा से 10 लाख रुपए नकद निकालने गया था। रुपयों से भरा थैला पार्टनर राकेश राय ने स्कूटी की डिग्गी में रख दिया। बैंक से बड़ा बाजार, सर्राफा होते हुए श्रीराम चौक पर पहुंचे। जहां पान दुकान पर पान खाने के लिए रुके। स्कूटी साइड में करीब चार कदम दूर खड़ी कर दी। कुछ देर बाद राकेश को बोला कि स्कूटी की डिग्गी में रखे पैसों में से 5 लाख रुपए निकालकर मुझे दे दो और पांच आप रख लो। राकेश ने अपनी स्कूटी की डिग्गी खोलकर देखा तो उसमें रखा पैसों से भरा थैला गायब था।
एडिशनल एसपी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच में लिया है


By - Sagar tv news
12-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.