सागर-अब तुम्हारा पापा लौटकर नहीं आ रहा बेटा, और फिर क्या... || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले में के भानगढ़ थाना क्षेत्र के एक किसान ने परेशान होकर जान दे दी है, इससे बाद उसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें उसने इस कदम के उठाने कारण जमीन की रजिस्ट्री और ट्रैक्टर के दस्तावेज नहीं मिलना बताया। वीडियो में शख्स रोते हुए अपने बेटे को आखिरी संदेश दे रहा है। उसमें कह रहा है कि बेटा, अब तुम्हारा पापा लौट कर नहीं आ रहा।
पालीखेड़ा गांव के दिनेश यादव के द्वारा बनाये गए आखरी वीडियो में बताया कि गांव के मोहर सिंह यादव, जयसिंह और गौरी को उसने पांच लाख रुपए दिए थे। दिनेश ने इनको अपनी डेढ़ एकड़ पैतृक जमीन जनवरी में बेची थी, उसे वापस लेने के लिए यह रुपए दिए थे। रुपए देने के बाद भी दिनेश के नाम जमीन की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। इसके साथ ही फूफा नारायण सिंह यादव के पास ट्रैक्टर गिरवी रखा था। इसके बाद 2.40 लाख रुपए वापस दे दिए, लेकिन वह ट्रैक्टर के दस्तावेज वापस नहीं कर रहे हैं। उसने गांव के राजेश और वीरम सिंह को 4 लाख रुपए देने की भी बात कही है। पुलिस वीडियो के मिलने के बाद वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है।


By - Sagar tv news
18-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.