सागर-उप डाकपाल ने लाखों रूपए की राषि का किया गबन हुआ गिरफ्तार || SAGAR TV NEWS ||

 

सुनहरे भविष्य के सपने संजोकर पाई पाई की बचत करने वाले उपभोक्ताओं पर पोस्ट ऑफिस के एक कर्मचारी ने चपत लगा दी है जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया हे मामला सागर जिले के बीना का है जहा पोस्ट ऑफिस के उप डाकपाल ने कई उपभोक्ताओं की जमा की गई लाखों रूपए की राषि आईपीएल सट्टे में उडा दी।और उन्हें सडक पर ला कर खडा कर दिया है, जानकारी के मुताबिक बीना में रहने वाले कई उपभोक्ताओं ने पाई पाई जोडकर लाखों की राषि पोस्ट ऑफिस में जमा की थी और सोचा था कि समय आने पर इस राषि से अपने साकार कर लेगे, लेकिन उनको झटका तब लगा जब इनको पता चला कि यहां के उप डाकपाल ने लाखों की राषि का गबन कर लिया है, उपभोक्ता वर्षा बाथरी ने बताया की पति की मौत कोरोना काल में हो गई थी, इसके बाद उन्होंने किसी तरह 9 लाख रूपए पोस्ट आफिस में जमा किए, लेकिन अब राषि के लिए परेषान हो रही है,वही बुजुर्ग किशोरी बाई के साथ, भी ऐसा ही हुआ इन्होंने भी बचत राषि पोस्ट आफिस में जमा की थी, लेकिन उप डाकपाल ने राषि डकार ली, चार बेटियाँ की इस मां ने बेटियों के विवाह के लिए एक एक रुपये जोडे थे और अब उस राषि का अता पता नही है। इनके अलावा ऐसे और भी उपभोक्ता है जिनके साथ ऐसा धोखा हुआ है, हालांकि लाखों करोडों की राषि का गबन वाला उप डाकपाल को पुलिस ने गिरफ्त में लेलिया हे और पुलिस उससे पूछताछ कर मामले की जाँच कर रही है.


By - Sagar tv news
23-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.