महिला को हुई प्रसव पीड़ा तो RPF टीम ने कराई डिलेवरी Station पर गूंजी किलकारी

कहा जाता है की मानवता और इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है। ये बात रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ के जवानों ने सच साबित करके दिखाई है। और स्टेशन पर प्रसव पीड़ा में तड़प रही महिला की डिलीवरी में अहम भूमिका निभाई। हम बात कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की जहाँ आरपीएफ की महिला टीम ने इस नेक काम को अंजाम दिया। हुआ ये था की आरपीएफ की टीम रायपुर के प्लेटफार्म नंबर-1 पर गश्त कर रही थी। तभी वीआईपी वेटिंग हॉल के पास एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती नजर आई। जिस पर आरपीएफ की महिला टीम ने साड़ी और अन्य कपड़ों का घेरा बनाया इसके बाद महिला की प्रसव प्रक्रिया शुरू की गयी। हालांकि इसी बीच एंबुलेंस को भी सूचना दी गयी थी। कुछ देर बाद महिला ने नवजात को जन्म दिया। और स्टेशन पर ही किलकारी गूंजी।
वहीं कुछ समय बाद मौके पर पहुंची एम्बुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल ले जाया गया।
रायपुर रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी मनोरंजन मुखर्जी के मुताबिक महिला टीम ने सराहनीय काम किया। मामला गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे का है।


By - STVN INDIA
28-May-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.