सागर-माशिमं की लापरवाही छात्र को विषय में मिले 54 नंबर लेकिन दिए सिर्फ 5

माध्यमिक शिक्षा मंडल की लापरवाही की वजह से सागर जिले के शाहगढ़ में रहने वाला एक छात्र मानसिक तनाव में आ गया। क्योंकि दसवीं क्लास के पास छात्र को फेल कर दिया। जिससे वो परेशान हो गया। दरअसल शिक्षा विभाग की लापरवाही से छात्र धर्मेंद्र प्रजापति कक्षा दसवीं में दो विषय मे फेल हो गया। बताया गया की छात्र अंग्रेजी विषय में अनुत्तीर्ण हुआ। वहीं उसे सामाजिक विज्ञान में 54 नंबर मिले लेकिन अंकसूची में सिर्फ 5 नंबर ही दर्ज किये। जिससे छात्र को संस्था से मिले 18 अंकों के साथ सामाजिक विज्ञान में अनुत्तीर्ण कर दिया गया। सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी विषय मे अनुत्तीर्ण हुये छात्र धर्मेंद्र प्रजापति ने शिक्षा विभाग से अपने दोनो विषय की पुनर्गणना का आवेदन किया। ऐसा आरोप है की उसमें भी शिक्षा विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती गई। पुनर्गणना में छात्र को नो चेंज का जवाब दिया गया। उसके बाद उसने उत्तरपुस्तिका की मांग की। जिसमे छात्र को मूल्यांकनकर्ता द्वारा 80 अंकों में से 54 अंक दिये गये थे। उत्तर पुस्तिका देखने के बाद छात्र का विश्वास बरकरार होने पर वह खुश हो गया। लेकिन इस सब से छात्र काफी मानसिक तनाव में था। जिससे परिजन भी चिंतित हो गए। धर्मेंद्र प्रजापति स्थानीय सरकारी मॉडल स्कूल का छात्र था। जिसने इस साल कक्षा दसवीं की परीक्षा दी थी। लेकिन परीक्षा परिणाम विपरीत होने से वो परेशान था।
उसने अपने अंग्रेजी विषय की उत्तरपुस्तिका भी शिक्षा विभाग से मांगी है। वहीं अब छात्र और उसके पिता ने लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की मांग की है।

 

 

 

 

 

 

 

 


By - Sunil Tiwari Sagar TV News from Shahgarh.
01-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.