सागर महापौर चुनाव 2022 : Sagar में महापौर पद के लिए BJP नेता पत्नी और बहु के लिए मांग रहे टिकिट

 

सागर महापौर चुनाव 2022 : Sagar में महापौर पद के लिए BJP नेता पत्नी और बहु के लिए मांग रहे टिकिट

बीजेपी नेता पति करेंगे दावेदारी
पत्नी बनेगी महापौर
सागर महापौर चुनाव 2022
बीजेपी में सक्रिय महिला दावेदारों का टोटा

सागर में महापौर के लिए भाजपा नेता बहु और पत्नी के लिए मांग रहे टिकिट

सागर नगर निगम में महापौर पद के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी लगभग तय हो जाने के बाद भाजपा के दावेदारो में भी हलचल बढ़ गई है, सागर निगम में महापौर का पद के लिए भाजपा में दावेदार संगठन से लेकर बड़े नेताओं और पदाधिकारियों को साधने में जुट गए हैं हालांकि भाजपा में सक्रिय महिला दावेदारों का टोटा ही समझ में आ रहा है और अभी तक सिर्फ कुछ दावेदार महिला कार्यकर्ता ही ऐसी सामने आई है जो स्वयं सक्रिय रहकर नेतागिरी करती रही हैं उसी के आधार पर अपने लिए टिकट मांग रही हैं,

लेकिन यहाँ एक और बात है करीब १ दर्जन से ज्यादा दावेदारों में से ज्यादातर दावेदारों के जो नाम सामने आ रहे हैं उन महिलाओ का स्वयं का ज्यादा कुछ खास राजनैतिक रिकॉर्ड नहीं है वे या तो किसी नेता अपनी पत्नी या फिर बहू के लिए टिकट मांग रहे है। ये सभी वो नेता है जिनकी राजनैतिक महत्वकांछा लम्बे समय से चुनाव लड़ने की है लेकिन उन्हें पार्टी से कभी मौका नहीं मिला और उन्हें आस्वासन मिलते रहे। इसलिए अब वो पूरी ताकत लगाकर दावेदारी कर रहे है आइये आपको बताते है ये पूरा गणित

सागर महापौर पद सामान्य महिला के लिए आरक्षित है। इसलिए फिलहाल हम बीजेपी में सामान्य वर्ग की महिला दावेदारों की बात करते है सबसे पहले बात खुद की दम पर दावेदारी कर रही 4 नेत्रियो की करते है जिसमे पहला नाम पूर्व पार्षद और नगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष मेघा दुबे का नाम है ये अपने परिवार के सहयोग से राजनीति करती है लेकिन खुद की दम से राजनीति में आगे बढ़ती आ रही है। और स्वयं के लिए टिकट मांग रही है ऐसे ही नाम आता है संध्या भार्गव का वो वर्त्तमान में जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष है और टिकट मांग रही है। प्रतिभा चौबे ये भी पूर्व पार्षद है अपने भाई गोलू रिछारिया और परिवार के सहयोग से राजनीति में सक्रिय है पूरी दम से दावेदारी कर रही है और टॉप 2 में शुमार है इसके अलावा स्कूल संचालिका और संघ परिवार में सक्रिय अल्का श्रीवास्तव भी खुद की दम पर टिकट मांग रही है।

अब बात करें ऐसे नेताओ जो अपनी पत्नी या बहू को टिकट मांग रहे है। इसमें भाजपा नेता श्याम तिवारी जो अपनी पत्नी रितू तिवारी के लिए दावेदारी कर रहे है, श्याम तिवारी पार्टी के एक कर्मठ नेता है और कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी निभाई है विधायक शैलेन्द्र जैन के खास है हमेशा से उन्हें एक अवसर की तलाश थी अब वो इस मौके को हाथ ने जाने नहीं देना चाहते इसके अलावा भाजपा नेता अनिल तिवारी अपनी पत्नी प्रभा के लिए टिकिट की मांग कर रहे है, पूर्व निगम अध्यक्ष विनोद तिवारी अपनी बहु यानी अपने बेटे बारिज की पत्नी ऋचा के लिए मजबूती से दावेदारी की है. वही सुखदेव मिश्रा ने भी अपने बेटे की मानवेन्द्र की पत्नी निधि यानी अपनी बहु निधि के लिए टिकट मांग रहे है। सुशील तिवारी ने अपनी पत्नी संगीता तिवारी के लिए टिकिट माँगा है,मुकेश जैन ढाना ने भी अपनी पत्नी संगीता जैन के लिए दावेदारी की है। नवीन भट्ट ने अपनी पत्नी सीमा के लिए महापौर पद के लिए दावेदारी जताई है। अर्पित पांडे ने अपनी पत्नी शिखा पांडे के लिए टिकिट मांग रहे अनिल जैन नैनधरा ने अपनी पत्नी अनुशासिता जैन के लिए दावेदारी की है। मनीष चौबे ने पत्नी स्नेहा के लिए टिकिट माँगा है,

ये सभी वो नाम है जो खासतौर से अपनी पत्नी या बहू के लिए दावेदारी कर रहे है लेकिन सवाल ने है की कांग्रेस की उम्मीदवार निधि जैन जैसे मजबूत प्रत्याशी के सामने बीजेपी किसका चेहरा सामने लाएगी और क्या बीजेपी के उम्मीदवार का चेहरा ऐसा होगा की वो इस काटे की टक्कर के दिखाई दे रहे मुकाबले को अपने पक्ष में कर पाए


By - SARJU PATEL , STVN INDIA - SAGAR TV NEWS
06-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.