चुनाव के बीच भाजपा को झटका पूर्व मंत्री के बेटे ने पार्टी से दिया इस्तीफा

 

पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के बीच भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी में खासा दखल रहने वाले कद्दावर नेता मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद से सियासी गलियारों में जमकर चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल बीते विधानसभा दमोह उपचुनाव के दौरान भितरघात का आरोप लगाते हुए सिद्धार्थ मलैया को भाजपा से निलंबित कर दिया गया था। जिसके बाद से लेकर अब तक सिद्धार्थ मलैया पार्टी से निलंबित हैं। तो वहीं पार्टी में अब उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी से किनारा कर लिया है। साथ ही अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा को भेजने की बात कही है। ऐसे हालात में जब दमोह जिले में भारतीय जनता पार्टी में हलचल के हालात हैं। इसके अलावा सिद्धार्थ मलैया ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के मुताबिक ही काम करने की बात कही है। जानकारी देते हुए उन्होने कहा की वो आगामी 2023 विधानसभा या उसके बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं


By - SAGAR TV NEWS
13-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.