सागर में महापौर प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे मुख्यमंत्री बोले 2 साल में सवा लाख नौकरी निकालेंगे

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जन आशीर्वाद यात्रा लेकर सागर पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा बुलडोजर की पंजे पर बैठकर बुलडोजर मामा का स्वागत किया गया । बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 6:00 बजे सागर पहुंचे थे जहां पुलिस लाइन गेट से जन आशीर्वाद यात्रा के रथ पर सवार हुए और यहां से यात्रा गोपालगंज बस स्टैंड तीन बत्ती कोतवाली सर्राफा होते हुए मोती नगर पहुंची जहां उनका बुलडोजर के पंजे पर बैठकर कार्यकर्ता रथ के ऊपर पहुंचे और फिर मुख्यमंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया इसके बाद यात्रा भगवान गंज चौराहे पर पहुंची जहां समापन किया गया इसके बाद तुलसी नगर वार्ड में आयोजित अनुसूचित जाति के सम्मेलन में शामिल हुए, जहां उन्होंने 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने नारा दिया था गरीबी हटाओ लेकिन गरीबी नहीं हटी गरीब ही हटा दिए वहीं इसके साथ उन्होंने कहा की मध्य प्रदेश में 2 साल में सवा लाख नौकरियां निकालेंगे, सम्मेलन में उन्होंने सागर विकास पत्रिका का विमोचन किया और उन्होंने कहा कि विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं रखी जाएगी लेकिन इसके लिए आपको भाजपा का महापौर प्रत्याशी जिताना है और भाजपा के पार्षदों को जिताना है उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस का प्रत्याशी बन गया तो 5 साल लड़ाई झगड़े में ही निकल जाएंगे इसलिए आप लोग भाजपा को जिताएं।

 


By - SAGAR TV NEWS
28-Jun-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.