सागर/रहली-नगर पालिका अध्यक्ष के लिए मंत्री भार्गव के करीबी ने ठोकी ताल

 

सागर जिले की रहली नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी प्रचार के आखिरी दिनों में पूरे दमखम से चुनाव मैदान में डटी हुई है वार्ड नंबर 4 से भाजपा के पार्षद प्रत्याशी सुरेश घोषी लगातार सघन जनसंपर्क अभियान कर रहे हैं हर घर में दस्तक देकर लोगों से भाजपा को प्रचंड बहुमत से विजय बनाने की अपील कर रहे हैं बता दें कि सुरेश घोषी रहली नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए भी दावेदारी कर रहे हैं उनका कहना है कि अगर वो नगर पालिका के अध्यक्ष बनते हैं तो पूरी रहली का सर्वांगीण विकास करेंगे और हमारे वार्ड की जनता हमें जिताएगी तो हम इसे स्मार्ट वार्ड बनाएंगे जिसमें सुलभ शौचालय, पक्के नाले का निर्माण, उच्च क्वालिटी की सड़कें, स्विमिंग पूल, शादी घर, वार्ड का सौंदर्यीकरण और सफाई की अच्छी व्यवस्था, हर गरीब का पक्का आवास, बुजुर्गों के लिए वृद्धा पेंशन जैसी तमाम सुविधाएं वार्ड वासियों को उपलब्ध कराएंगे, बता दें कि रहली में 6 जुलाई को मतदान किया जाना है।

 

गौरतलब है कि इंद्रा गांधी वार्ड में कुल 1300 वोटर हैं इस वार्ड में त्रिकोणीय मुकाबला है तीन प्रत्याशी मैदान में है। लेकिन भाजपा से पूर्व मंडी अध्यक्ष ताल ठोक रहे है जो अन्य प्रत्याशियों से काफी आगे दिखाई दे रहे है अनुभव के साथ साथ जनता में अच्छी पकड़ रखते हैं खमरिया के प्रतिष्ठित परिवार से आने वाले सुरेश सिंह वार्ड वासियो के बीच अच्छी पकड़ बनाये हुए है पंडित गोपाल भार्गव के चहेते नेताओ में से एक सुरेश अपनी कार्यशैली को लेकर चर्चाओं में से रहते है। वो अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदारों में से एक हैं।


By - SAGAR TV NEWS
04-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.