सागर-आख़िरी चरण के पंचायत चुनाव में पुलिस के पुख्ता इंतजाम || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तीसरे अंतिम चरण में शुक्रवार 8 जुलाई को राहतगढ़, खुरई, शाहगढ़ और जैसीनगर विकासखण्ड की पंचायतों में चुनाव होगा। चारों ब्लॉकों में कुल 3 लाख 95 हजार 570 मतदाता मतदान करेंगे। इन क्षेत्रों में 723 मतदान केन्द्रों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक वोट डाले जायेंगे। जिला, जनपद, सदस्य और सरपंच के 1294 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा
मतदान केन्द्रों और आसपास के अन्य क्षेत्रों में जिला एवं पुलिस प्रषासन द्वारा सुरक्षा का सख्त बंदोबस्त रहेगा। संवेदनषील मतदन केन्द्रों में पुलिस द्वारा सतत निगरानी रखी जाएगी। इसके अलावा संवेदनषील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीव्ही कैमरों से निगरानी की भी व्यवस्था की गई है। जिला कलेक्टर दीपक आर्य और पुलिस अधीक्षक तरूण नायक ने विकासखण्डों में मतदान की तैयारियों का जायजा लिया और आवष्यक निर्देष दिए।


By - Sagar tv news
07-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.