लड़की को औरंगाबाद से एमपी 70 हजार रूपये में लाये बेचने, 5 आरोपी गिरफ्तार

 

एमपी की बैतूल पुलिस ने मानव तस्करी के मामले का खुलासा किया। महाराष्ट्र के औरंगाबाद की 25 साल की युवती को मध्य प्रदेश के देवास में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। सूचना मिलने पर इस मामले में 5 कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अशोक मालवीय नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी सगी मौसी एक युवती को बेचने ले जा रही है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की तो पता चला कि आरोपी सरिता पाटिल एक युवती को लाकर अशोक मालवीय के घर छोड़कर चली गई थी। इसके बाद तीन लोग उसे लेने आए थे।  
इन लोगों की आपस मे चर्चा के दौरान अशोक को पता चला कि युवती को बेचने की तैयारी है। तब उसने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए युवती को बेचने से बचा लिया।
बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इसमें देवास के राजेश शर्मा ,सरिता पाटिल, गजराज विश्वकर्मा ,पप्पू विश्वकर्मा और बैतूल का बलदेव यादव जो पेशे से ड्राइवर है। इन पांचों के खिलाफ मानव तस्करी की धारा 370 का मामला दर्ज किया है। बताया गया की युवती को 70 हजार रुपये में बेचा जा रहा था और पप्पू विश्वकर्मा से इसकी शादी की जानी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पूछताछ में और भी मामले सामने आ सकते हैं


By - SAGAR TV NEWS
11-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.