बोल बम के जयकारों के साथ सैकड़ों कावड़ियो का जत्था हुआ रवाना || SAGAR TV NEWS ||

 

उमरिया जिले की धार्मिक नगरी बिरसिंहपुर पाली से सुल्तानगंज देवघर बाबा बैधनाथ बोलबम के लिए सैकड़ों कावड़ियो का जत्था रवाना हो गया है। बीते दो सालों में ये कोरोना काल में आयोजन नहीं हो पाया था लेकिन अब पहले की तरह माहौल देखा गया। साई कावड़िया संघ के अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल के द्वारा सभी कावड़ियों का स्वागत पूजा पाठ के बाद किया गया। वही सभी को भेंट स्वरूप तिलक लगाकर गमछा भी दिए गए। इस दौरान कांवडियो का जत्था शिव मंदिर और माता बिरासिनी के दरबार पूजा अर्चना के लिए पहुंचा। जहाँ सभी ने विधि विधान से पूजा आराधना कर आशीर्वाद लिया।
बोल बम कावड़िया संघ के अध्यक्ष संजीव खंडेलवाल ने व्यस्वथायें संभाली।
गौरतलब है की यह यात्रा बीते 20 साल पहले पाली से शुरू की गयी थी। तब महज 4 से पांच श्रद्धालु ही इस यात्रा में शामिल होते थे। लेकिन साल दर साल श्रद्धालुओं में बढ़ौतरी हुई। खासकर अब और इस बीसवें साल में यात्रा में पाली नगर के ढाई सौ से ज्यादा श्रद्धालु सामूहिक रूप से बाबा बैधनाथ धाम बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने हर्षोल्लास के साथ जाते हैं।


By - rajkumar goutam umariya
14-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.