पहले घपला किया अब मुसीबत सिर पर आयी तो खुदवाने लगे तालाब

 

छतरपुर जिले के बिजावर क्षेत्र से भ्रष्टाचार की बात सामने आयी थी। जहाँ एक महिला के हितैषी तालाब खोदे जाने के नाम पर पैसे निकाल लिए गए थे और तालाब नहीं खोदा गया था। जबकि कागजों में ये बता दर्शायी गयी थी। ग्राम पंचायत पतरा रोजगार सहायक हरदयाल अहिरवार और सरपंच विकास असाटी पर आरोप थे। गेंदबाई पाल का कहना था की कुछ भी काम नहीं हुआ। वहीँ खबर दिखाए जाने के बाद राेजगार सहायक और सरपंच ने अब हितैषी तालाब का काम शुरू करवाया है। लेकिन खेत में लगी फसल को उखड़वा दिया गया। बारिश के समय इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जबकि शासन द्वारा इसे प्रतिबंधित किया गया है।
गौरतलब है की बिना काम किये ही पतरा पंतायत के सरपंच और राेजगार सहायक ने फर्जी मस्टर राेल जारीकर 47424 रूपये निकाले थे। इस खबर को सागर टीवी न्यूज़ ने प्रमुखता से दिखाया था।
मामले में बिजावर जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय का कहना है। की सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवायी की जाएगी।


By - Hirdesh Mangli
05-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.