सागर/जैसीनगर में उपसरपंच में दोनों उमीदवारो को मिले बराबर मत, पर्ची से हुआ फैसला || SAGAR TV NEWS ||

 

सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड की 63 पंचायतों में मंगलवार को उपसरपंच का निर्वाचन हुआ। जिसमें दोनों उम्मीदवारों को बराबर मत मिले जिसके बाद पर्ची सिस्टम से फैसला हुआ जिसमें भूपेंद्र सिंह उपसरपंच बने हैं। दरअसल सुरखी विधानसभा की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत जैसीनगर पर सभी लोगों की निगाहे थी। क्योंकि उपसरपंच पद के लिए 2 दावेदार भूपेंद्र सिंह और विकास जोशी मैदान में थे। दोनों ही उम्मीदवार काफी सक्रिय थे और उपसरपंच निर्वाचन के लिए बड़ी कश्मकश की स्थिति बनी हुई थी। उपसरपंच का निर्वाचन शुरू होने के पहले भी दोनों दावेदार पंचों को अपने-अपने पक्ष में करने के लिए सक्रिय थे।
बता दें कि जैसीनगर ग्राम पंचायत में 20 वार्डो के 20 पंच और सरपंच इस प्रकार 21 मत थे। जब निर्वाचन शुरू हुआ तो एक पंच ने मतदान मे भाग नहीं लिया। इस तरह से दोनों उम्मीदवारों को 10-10 मत मिले और मुकाबला टाई हो गया। इसका फैसला पर्ची सिस्टम से हुआ। दोनों अभ्यार्थी विकास जोशी और भूपेंद्र सिंह नाम की पर्ची डाली गई। बच्ची द्वारा उठाई गयी पर्ची भूपेंद्र सिंह नाम की निकली। इस तरह भूपेंद्र सिंह जैसीनगर के उपसरपंच निर्वाचित हुए। इस बात की घोषण होते ही समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया और विजय जुलूस निकालकर जैसीनगर के बड़े महादेव मंदिर पहुंचकर प्रसाद चढ़ाया। साथ ही जीत की एक दूसरे को बधाई देकर मिठाई खिलाई। इसको लेकर पीठासीन अधिकारी रामकेश चौबे ने जानकारी दी।


By - Brijendra Rakwar jaisinagar sagar
26-Jul-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.