फोरलेन के डिवाइडर पर किसान ने कर ली खेती लोग हैरान

 

 

क्या कभी अपने फोर लाइन के बीच डिवाइडर पर खेती देखी है। सुनकर आपको जरूर हुई होगी की भला फोर लाइन पर कैसे खेती हो सकती है तो जरा ऐन तस्वीरों को ध्यान से देखिये जहां आपको फसल लहलहाती हुए दिखाई देगी। नज़ारा एमपी के बैतूल का है। जहां एक किसान ने डिवाइडर पर खेती कर ली।जानकारी के मुताबिक बैतूल से भोपाल के लिए एनएचएआई की फोरलेन सड़क बन रही है। जिसके बीच बने डिबाइडर पर ही लोगों ने खेती शुरू कर दी। बैतूल के आठवां मील पर फोरलेन के बीचों बीच बने डिबाइडर पर दस फ़ीट चौड़ी और लगभग 300 फ़ीट लंबी जगह पर लाला यादव नाम के किसान ने सोयाबीन बो दिया था। अब फसल लहलहाने लगी है। यहां से निकलने वाले लोग भी इसे देख हैरान हो जाते हैं।
बात जब प्रशासन तक पहुंची तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा मौके पर पहुंचे जहां उन्हें भी आश्चर्य हुआ। तहसीलदार ने तत्काल इस मामले में राजस्व कर्मचारियों को जांच के आदेश दिए और जल्द ही जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है। खेती करने वाले किसान लल्ला यादव का कहना है। कि सोयाबीन की बोवनी कर रहे थे 5 किलो सोयाबीन का बीज बचा था तो वह खराब हो जाता इसलिए डिवाइडर पर डाल दिया था और सोयाबीन की फसल निकल आई।


By - Mahesh Chandel
07-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.