हॉस्टल की छात्राओं का वार्डन के खिलाफ फूटा गुस्सा, सड़क पर जाम लगाकर किया प्रदर्शन

 

लगातार मिल रहे घटिया घने को लेकर छात्राओं में आक्रोश पनप रहा था। लेकिन बीते दिन उनका गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर दिया। मामला छतरपुर जिले के छात्रावास का है। जहां रहने वाली छात्राओं ने वार्डन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। मामले को शांत कराने मौके पर थाना प्रभारी और तहसीलदार पहुंचे जिन्होंने छात्राओं को समझाइश दी। दरअसल छात्रावास की वार्डन रुकैया बेगम की कार्यप्रणाली से यहां रहने वाली छात्राएं लंबे समय से परेशान हैं। उनका आरोप है की न तो मीनू के आधार पर खाना दिया जाता है न ही खाने की बेहतर क्वालिटी होती है। इस बात की शिकायत छात्राओं ने कई बार वार्डन से की, लेकिन उन्होंने इस पर ध्यान नहीं दिया। आखिरकार, छात्राओं के सब्र का बांध टूट गया और वार्डन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। सभी छात्राएं सड़क पर उतर आई और कुछ ही समय में चंदला-लवकुशनगर सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस बात की खबर मिलते ही थाना प्रभारी और तहसीलदार रनमत सिंह मौके पर पहुंचे। जिन्होंने प्रदर्शन कर रही छात्राओं से बात की। और वार्डन की सारी करतूत बताई। जब पुलिस और तहसीलदार ने छात्राओं की सभी मांगो को हल करने का वादा किया तब जाकर उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया।तहसीलदार रनमत सिंह ने बताया की छात्राओं की समस्याएं जल्द ही सुलझाई जाएँगी


By - SAGAR TV NEWS
05-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.