लोगों ने समझाया लेकिन नहीं माना बाइक सवार बाइक समेत पानी में बह गया

 

एमपी के कई हिस्सों में लगातार बारिश होने से नदी नाले उफान पर चल रहे हैं। लेकिन लोग हैं की लापरवाही बरतने से मान नहीं रहे। नदी पार करते समय एक युवक बाइक समेत बह गया। जिसकी कोई जानकारी नहीं लग पाई। बताया गया की एमपी के बैतूल में मूसलाधार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। नदी-नालों में बाढ़ के कारण आठनेर-धनोरा-पारसडोह मार्ग पर स्थित ठानी गांव के पास नदी में बाढ़ होने के दौरान एक बाईक सवार नदी पार कर रहा था। जो पानी में बह गया। मामले में आठनेर थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि जावरा मांडवी निवासी कुंडलिक दरवाई और उसके साथ सहदेव पांसे बाईक से आठनेर आए थे। जो अपने गांव जावरा मांडवी वापस जा रहे थे। पुलिया के ऊपर घुटने तक बह रहा था। वहां पर कुछ ग्रामीण भी खड़े थे। जब कुंडलिक ने बाईक निकालने की कोशिश की तो ग्रामीणों ने यहां से न जाने की समझाईश दी लेकिन वह नहीं माना। पानी को देखकर उसके साथ बैठा सहदेव पांसे उतर गया और कुण्डलिक ने बाईक आगे बढ़ा दी। बीच पुलिया पर पहुंचकर पानी के तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ा जिससे वो बाईक के साथ बह गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


By - SAGAR TV NEWS
12-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.