कीमती लकड़ी का अवैध कारोबार कर रहे लोगों पर छापामार कार्यवाई

 

 

अवैध तरीके से कीमती लकड़ी का कारोबार कर वन विभाग को चूना लगाया जा रहा है। ताजा मामला सागर जिले के गौरझामर दक्षिण वन मंडल रेंज से सामने आया है। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्यवायी की। जानकारी के मुताबिक उप वन मंडल अधिकारी देवरी के निर्देशन में गौरझामर रेंजर सुमन परमार ने अपनी टीम और देवरी, केसली टीम के साथ थावरी गनव में दो जगह छापेमार कार्रवाई की। जहाँ लंबे समय से लकड़ी का अवैध कारोबार किया जा रहा था। मौके से राजकुमार और परशु के घर 102 नग बना फर्नीचर जिसमें पलंग, चौखट,दरवाजे और गीली लकड़ी के लट्ठे के अलावा फर्नीचर बनाने के औजार जप्त किये हैं। जप्त लकड़ी की कीमत हजारों में हैं। वहीँ इनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवायी की गयी है। भिलैया बीट के वनपाल देवेंद्र राय और गौरझामर वन परिक्षेत्र अधिकारी सुमन परमार ने मामले में जानकारी दी।


By - Prahlad Sahu
11-Aug-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.