सागर-भारी बारिश के बाद मंत्री प्रतिनिधि ने फसलों और घरों की देखी स्थिति

सागर-भारी बारिश के बाद मंत्री प्रतिनिधि ने फसलों और घरों की देखी स्थिति

सागर में भारी बारिश के बाद नज़र आया तबाही का मंज़र !

भारी बारिश ने सागर जिले के कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई। बारिश थमने के बाद अब तस्वीर साफ़ हो रही है और कई जगहों पर नुक्सान देखने को मिल रहा है। इसी को लेकर राहतगढ़ में राजस्व और परिवहन मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद सिंह टिंकू राजा पूरे राजस्व अधिकारी अमले के साथ नुकसान का आंकलन करने पहुंचे। बीते दिनों हुई भारी बारिश के चलते मकानों और फसलों में हुई क्षति को लेकर गांव झिला, किटुआ, कोलुआ, विनायकी, खाता खेड़ी, पचमा, साईखेढा, बमोरी सेठ, रूसल्ला, बटियाबदा का दौरा किया। जहां फसलों और मकानों में हुए नुकसान के अलावा राशन सामग्री खराब होने पर उचित मुआवजा राशन सामग्री दिलाने की बता कही गयी। इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल श्रीवास्तव पीपरा, जिला पंचायत सदस्य के अलावा कई अन्य लोग मौजूद रहे।--------


By - Rahatgarh Singh Rajput Sagar TV News.
25-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.