पुलिस का रंगदारों को सबक सिखाने का अनोखा अंदाज

 


पुलिस ने एक बदमाश को उसी की भाषा और तौर तरीकों से सबक सिखा दिया.बदमाश एक बस ड्राइवर को चाकू दिखाकर पैसे वसूल रहा था. ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाश को ढूंढ़ निकाला और फिर खातिरदारी की, जिस हाथ से वो ड्राइवर को धमका रहा था उसी हाथ से उससे सफाई करवाई.दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया पर इंदौर का एक वीडियो वायरल हुआ था. यह बस में ही लगे सीसीटीव्ही के फुटेज थे. उसमें नजर आ रहा था कि कुछ बदमाश सिटी चालक और कंडक्टर को धमका रहे हैं. चाकू मारने की नीयत से बदमाश ड्राइवर को धमका रहे थे. एक बार तो बदमाश ने चाकू बस चालक की गर्दन पर भी रख दिया था. ड्राइवर ने इसकी शिकायत खजराना थाना पुलिस से की थी जिसके बाद पुलिस ने इनका अनोखे तरीके से मजा छकाया हे इंदौर के खजराना थाना इलाके में इन दो बदमाशों ने जमकर दहशत फैलाई.थी पुलिस ने धमकाने वाले गुंडों को उन्हीं के अंदाज में सबक सिखाया. जिस हाथ में चाकू था उसे तोड़ दिया. जिस बस में रंगदारी की उसमें पौंछा लगवाकर साफ सफाई भी करवाई. सवारी और चालक-परिचालक से माफी भीमंगवाई.आरोपियों के नाम अंकित और अतुल हैं. दोनों आरोपियों पर कई अपराध दर्ज हैं. दोनों नशा करने के आदी हैं. वह खुद भी पेशे से वाहन चालक हैं. शहर में लोक परिवहन के वाहन चलाते हैं. वारदात के वक़्त भी वह गाड़ी चला रहे थे. उन्होंने बस को ओवर टेक किया, बस रुकी तो उसमें चाकू लेकर सवार हो गए और बस चालक से नशे के लिए पैसो की मांग करने लगे. किसी तरह समझदारी का उपयोग कर कंडक्टर ने उन्हें वहा से रवाना कर दिया. गनीमत रही की बदमाशों ने किसी तरह की हानि नहीं पहुंचायी.सीसीटीव्ही के आधार पर शिनाख्त के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. फिर पुलिस ने अपनी भाषा में गुंडों की जमकर खैर खबर ली. उस दौरान एक बदमाश का हाथ टूट गया. हालांकि पुलिस का कहना है बदमाश ने भागने की कोशिश की. वो गिर गया औऱ उसका हाथ टूट गया. पुलिस ने बदमाशों का इलाके में जुलूस निकाला, ताकि वह फिर से चाह कर भी इलाके में दहशगर्दी न कर सकें. इसके बाद पुलिस इन बदमाशों को उसी बस में लेकर पहुंची जहां उन्होंने रंगदारी की थी, यहां बदमाशों से बस की सफाई भी करवायी.


By - sagar tv news
27-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.