सागर-चोरी करने सैलून में घुसे कुछ नहीं मिला तो फिर...

सागर-चोरी करने सैलून में घुसे कुछ नहीं मिला तो फिर...

सागर निगम मार्केट में टूटे ताले CCTV में कैद हुए बदमाश

सागर जिले में चोरी की घटनाये लगातार बढ़ती जा रही है। और चोरों के हौसले भी बुलंद होते जा है ऐसा इसलिए कि चोर कोतवाली थाने के कुछ ही दूरी पर स्थित नगर निगम मार्केट को निशाना बनाने में जरा भी नहीं डरे। जबकि, रात के वक्त भी पुलिस की गश्त इस इलाके में होती है। बीती रात चोरों ने यहां की दो दुकानों को निशाना बनाया और वहां से नगदी ले उडे।
गौरतलब है कि नगर निगम मार्केट शहर का मुख्य मार्केट है। जहां खरीदारी करने के लिए बडी संख्या में लोग दूर-दूर से आते है। दो मंजिला बनी इस मार्केट में करीब दो हजार दुकानदार है। लेकिन इन दुकानों में सुरक्षा के नाम पर निगम प्रशासन ने कोई भी इंतजाम नहीं किए और इसी का फायदा चोर उठा रहे हैं। बताया गया कि दरम्यानी रात चोर निगम मार्केट के ऊपरी फ्लोर में स्थित मनीष सेन की सैलून की दुकान से 4000 नगद और सिद्धि विनायक बुटीक से 10000 नगद और कैंची ले उडे। इसके अलावा चोर अभय पाठक के कपड़े की दुकान और अंजली क्लॉथ स्टोर में भी चोरी करने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। इसके फुटेज वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। दूसरे दिन सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो उनकी दुकानों के ताले टूटे हुए मिले, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से सबूत जुटाएं और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां के व्यापारियों ने बताया कि बदमाश बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। इसके पहले भी मार्केट में इस तरह की चोरी की कई वारदातें हो चुकी हैं।


By - sagar tv news
27-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.