बीमार युवक को खाट पर उफनती नदी से ले गए अस्पताल, फिर सामने आई तस्वीरें

बीमार युवक को खाट पर उफनती नदी से ले गए अस्पताल, फिर सामने आई तस्वीरें

उफनती नदी में से खाट पर रखकर ले गए युवक को

फिर एक बार शर्मसार सिस्टम की तस्वीर सामने आई है। जहां एक बीमार युवक को चारपाई के सहारे अस्पताल तक पहुंचाने की जद्दोजहद की जा रही है। ग्रामीण उफनते नाले को पार करके खटिया के सहारे बीमार को अस्पताल ले जा रहे हैं। मामला एमपी के रीवा जिले के सेमरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत मझगवां गांव का है।
दरअसल 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते मझगवां गांव की सड़क के ऊपर से नाले का पानी बहने लगा जिसके कारण बीमार इंसान के घर तक एंबुलेंस नहीं पहुंच सकती थी। जिससे ग्रामीण उसे खाट पर लिटाकर अस्पताल ले जाने लगे। इस दौरान उफनते नाले को पार करके बीमार इंसान को अस्पताल तक पहुंचाया गया।
बताया गया की गांव के रहने वाली एक युवक को जहरीले कीड़े ने काट लिया था। जिसके बाद उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए ग्रामीणों को जद्दोजहद करनी पड़ी।
इसको लेकर रीवा अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह ने बताया की इस तरह का मामला सामने आया है तहसीलदार को इसके लिए निर्देशित किया गया है।----


By - Arpit Pandey Sagar TV News from Rewa.
28-Aug-2022

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.